होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अब 21 और 22 अगस्त को शिमला में होगा राष्ट्रीय आईपीएस महिला सम्मेलन

अब 21 और 22 अगस्त को शिमला में होगा राष्ट्रीय आईपीएस महिला सम्मेलन

 

हिमाचल (Himachal Pradesh) में 21 और 22 अगस्त को महिला पुलिस अधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उपस्थित हो सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मेलन केंद्रीय गृह मंत्रालय पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) व हिमाचल पुलिस के सहयोग से करवाया जाएगा। इस सम्मेलन में 250 महिला कांस्टेबल से लेकर डीजीपी और पैरा मिलिट्री की सभी अधिकारी शामिल होंगी। यह सम्मेलन पहले 5 और 6 अगस्त को आयोजित होने वाला था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री की व्यस्तता के कारण स्थगित हो गया था।

शिमला में यह 10वां सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें देश की महिला पुलिस अधिकारी अलग-अलग मुद्दों पर अपना अनुभव साझा करेंगी। बता दें कि एडीजी विजिलेंस, जेल सतवंत अटवाल को इस आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ विभिन्न राज्यों से कौन-कौन महिला पुलिस अधिकारी व महिला कांस्टेबल भाग ले रही हैं, इसकी लिस्ट आनी बाकी है।

तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। साल 2002 में पहला सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें पुलिस स्टेशन में महिलाओं के लिए शौचालय का मामला जोरों से उठाया गया था। इसके बाद तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने हर पुलिस स्टेशन के लिए 90-90 हजार रुपये जारी किए थे। महिलाओं को जिलों में एसएचओ लगाने की बात भी की गई। सबसे पहले हिमाचल के सोलन में महिला एसएचओ लगी थी।

यह भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश, 80 सड़कें अवरुद्ध, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट


संबंधित समाचार