Adipurush Ticket Prices:रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने वाली है, जिसमें मेहेज एक दिन बाकी है। फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गुरुवार दोपहर 2:30 बजे तक एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म के 5,47,250 टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में Adipurush के बढ़ते डिमांड को देखते हुए टिकटों के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। लोगों में Adipurush के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टिकट बुकिंग की साइटें भी क्रैश कर जा रही हैं।
#Adipurush *advance booking*… Update till Thursday, 2.30 pm…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2023
⭐️ #Hindi [#PVR + #INOX only]
Fri: 164,967
Sat: 110,304
Sun: 102,547
Total: 377,818
⭐️ #Telugu [#PVR + #INOX only]
Fri: 93,456
Sat: 46,401
Sun: 29,565
Total: 169,422 https://t.co/12VqfsJTPA
जानें टिकट के हालात!
दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में स्थित पीवीआर डायरेक्टर्स कट एंबीएंस मॉल में शो हाउसफुल चल रहे हैं। यहां पर 3D शो के टिकट की कीमत 1060 रुपए तक है। नई दिल्ली के सिलेक्ट सिटी मॉल में 3D टिकट की कीमत 1080 रुपए तक है. इसके अलावा पीवीआर वेगस ल्यूक्स द्वारका में पहले दिन शो देखने के लिए आपको दो हजार रुपए तक ढीले करने होंगे. नोएडा के पीवीआर गोल्ड, लॉजिक्स सिटी सेंटर में फिल्म देखने के लिए 1650 रुपए देने होंगे.
मुंबई में भी आदिपुरुष के टिकट की बात करें तो मेसन पीवीआर लिविंग रूम, ल्यूक्स, जियो वर्ल्ड ड्राइव में आपको एक टिकट के लिए दो हजार रुपए तक चुकाने होंगे. इसके अलावा एट्रिया मॉल के Inox में टिकट की कीमत 1700 रुपए है. बेंगलुरु के कई पीवीआर में एक टिकट की कीमत 1600 रुपए से लेकर 1800 रुपए है. कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में 1060 रुपए है. दिल्ली और मुंबई के मुकाबले नोएडा के कई मल्टीप्लेक्स में टिकट सस्ती कीमत में मिल रहे हैं. वेव नोएडा में एक टिकट की कीमत 500 रुपए है.
हैदराबाद में सस्ती टिकट
आदिपुरुष हिंदी के अलावा तेलुगु में भी रिलीज हो रही है. हैदराबाद में फिल्म की टिकट काफी सस्ती है. मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए आपको 295 रुपए चुकाने होंगे. सिनेपॉलिस की बात करें सीसीपीएल मॉल में फिल्म देखने के लिए आपको 325 रुपए देने होंगे. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार के शो के लिए नेशनल चेंस में 2,22,552 टिकट, शनिवार के शो के लिए 1,39,034 और रविवार के शो के लिए 1,18,225 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो गई है.