गुजरात में इन्वेस्टर समिट को पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संबोधित किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए स्क्रैप पॉलिसी को भी लॉन्च कर दिया। ये कार्यक्रम राजधानी अहमदाबाद में हुआ। जहां पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि नई स्क्रैपिंग नीति कचरे से कंचन के अभियान की सर्कुलर अर्थव्यवस्था की एक अहम कड़ी है। ये नीति शहरों से प्रदूषण कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा के साथ तेज़ विकास की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। ये नीति मेटल सेक्टर में देश की आत्मनिर्भरता को भी नई ऊर्जा देगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले आज का ये कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत के बड़े लक्ष्यों को सिद्ध करने की दिशा में एक और कदम है।
जो देश में नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैप पॉलिसी को लॉन्च कर रहा है। ये भारत की मोबिलिटी को नई पहचान देने वाला है। ये पॉलिसी देश के शहरों से प्रदूषण कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा के साथ तेज विकास की हमारे कमिटमेंट को भी दर्शाती है।
गाड़ी मालिक को मिलेंगे ये फायदे
- स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट दिखाने पर नई गाड़ी खरीदते वक्त 5 फीसदी छूट
- गाड़ी स्क्रैप करने पर कीमत का 4-6 फीसदी मालिक को दिया जाएगा।
- नई गाड़ी लेने पर रोड टैक्स में 3 साल के लिए 25 फीसदी तक छूट।
- नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के वक्त रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा: CM मनोहर लाल के भाई का निधन, रोहतक में होगा अंतिम संस्कार