होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

The Archies का नया पोस्टर जारी; सुहाना खान समेत कई स्टार किड्स आए नजर

The Archies का नया पोस्टर जारी; सुहाना खान समेत कई स्टार किड्स आए नजर

 

The Archies:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया पर सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, युवराज मेंडा और मिहिर आहूजा स्टारर द आर्चीज शिरकत करने जा रही है। इसका नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म के इस पोस्टर्स को सभी स्टार किड्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं हाल में सुहाना अपनी डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज' की टीम के साथ एयरपोर्ट पर भी स्पॉट की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि The Archies जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। यह ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म आर्चीज कॉमिक्स से इंस्पायर है। फिल्म 1960 के दशक के भारतीय बैकग्राउंड पर सेट की गई है। फिल्म की प्रोड्यूसर रीमा कागती ने कहा था, “जोया और मैं दोनों आर्चीज़ को पढ़ते हुए बड़े हुए हैं, इसलिए किरदारों के साथ हमारे एक बड़ा संबंध है। मैं 1960 के दशक के भारत में एक लाइव-एक्शन म्यूजिकल में उन्हें रीबूट करने के लिए एक्साइट हूं। यह टाइगर बेबी का पहला सोलो प्रोजेक्ट भी है, जो इसे और भी खास बनाता है।

 

वहीं फिल्म के नए पोस्टर में कुछ सोफे पर बैठे हैं, खुशी कपूर सोफे के सहारे नीचे बैठी हैं। वहीं, सुहाना खान सोफे के सपोर्ट से पीछे खड़ी हैं। पोस्टर नॉस्टालजिक है और आपको पुरानी दिनों की याद दिलाता है। पोस्टर में 7 कलाकारों को स्टाइलिश आउटफिट और रेट्रो हेयर स्टाइल में दिखाया गया है। इसे खुशी कपूर ने शेयर करते हुए लिखा, “आर्चीज की गैंग से मिलिए.” सुहाना खान ने भी इसी कैप्शन के साथ पोस्टर को शेयर किया है। वहीं, वेदांग रैना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “रिवरडेल की इस जर्नी में हम आपके लिए एक सीट बचा रहे हैं। मिलिए आर्चीज की गैंग से. जल्द आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स इंडिया पर!” आर्चीज के इस नए पोस्टर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

 

इस बीच बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स भी सुहाना खान, खुशी और अगस्त्य नंदा के लुक को देकर रिएक्शन दे रहे हैं। अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने आंखों में प्यार भरा इमोजी शेयर करते हुए ‘OMG’ लिखा। अर्जुन कपूर और खुशी कपूर की सौतेली बहन अंशुला कपूर ने दिल वाले इमोजी कमेंट किए। संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर ने दिल वाले इमोजी कमेंट किए।

खुशी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि ‘द आर्चीज’से सुहाना खान के साथ साथ श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू कर रही हैं। बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी शामिल हैं।


संबंधित समाचार