होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

नक्सलियों ने बुलाया Bharat Bandh , झारखंड में रेल की पटरी को बम से उड़ाया

नक्सलियों ने बुलाया Bharat Bandh , झारखंड में रेल की पटरी को बम से उड़ाया

 

Bharat Bandh: नक्सलियों (Naxalites) ने पूर्वी रीजनल ब्यूरो कमेटी (Eastern Regional Bureau Committee) के सचिव प्रशांत बोस और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के खिलाफ शनिवार को भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया है, ये बंद पूरे 24 घंटे तक रहेगा। इस बंद का असर झारखंड (Jharkhand) में देखने को मिल रहा है, जहां रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच रेल की पटरी को बम से उड़ा दिया गया है। साथ ही जगह-जगह गली-कूचे में भारत बंद (Bharat Bandh) के पोस्टर भी लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आधी रात बजे से ही भारत बंद शुरू हो गया था, जिसके 50 मिनट बाद ही माओवादियों ने धनबाद मंडल के रिचुघुटा-डेमू स्टेशनों के बीच बम धमाका कर रेल की पटरी को उड़ा दिया। गनीमत रही की पटरी टूटने के बाद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल, उस लाइन पर आवाजाही को रोक दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि माओवादियों ने भारत बंद पूर्वी रीजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तार को लेकर बुलाया है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत बंद के पोस्टर और बैनर भी जगह जगह चिपकाए हैं, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि दोनों नक्सली नेताओं को रजनीतिक बंदी का दर्जा देते हुए उनके लिए पूरे इलाज की व्यवस्था की जाए। इससे पहले 15 और 19 नवंबर तक माओवादियों ने प्रतिरोध दिवस मनाया था। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी नक्सली हिंसा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। एजेंसी का कहना है कि नक्सली कहीं पर भी कभी भी हमला कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kavi Sammelan: काव्यमय हो उठेगा हर दिल, जब Janta TV पर सजेगी आज दिग्गज कवियों की महफिल


संबंधित समाचार