एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर एक और नया आरोप लगाया है। आज यानी बुधवार की सुबह नवाब मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट से लगातार दो ट्वीट कर समीर वानखेड़े का कथित 'निकाहनामा' जारी किया है। नवाब मलिक ने ट्वीट किया कि "7 दिसंबर 2006 में गुरुवार की रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था।"
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में निकाह के दौरान समीर वानखेड़े और शबाना कुरैशी का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि "निकाह में मेहर की रकम 33000 रुपये थी। गवाह नंबर 2 अजीज खान थे। वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं जो कि समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं।
बता दें कि बीते मंगलवार को नवाब मलिक ने ट्विटर अकाउंट से मीर तकी मीर की एक ग़ज़ल का एक दोहा ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा कि इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या। इतना ही नहीं इससे पहले सोमवार को द फ्री प्रेस जनरल के अनुसार, एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए मलिक ने कहा कि मुंबई और मालदीव में बॉलीवुड हस्तियों से कम से कम 1,000 करोड़ रुपये की उगाही की गई है।
यह भी पढ़ें- Kejriwal UP visit: राम जन्म भूमि पहुंचे सीएम केजरीवाल, राम लला के किये दर्शन