नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में ईडी (ED)आज फिर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से आज फिर पूछताछ करेगी। वहीं देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन (Congress Protest) करेगी। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सुबह 11:30 ईडी के सामने पेश होंगी।
क्या है कांग्रेस की रणनीति
आपको बता दें कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की पेशी से पहले ही कांग्रेस ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है। महासचिव केसी वेणुगोपाल (Secretary KC Venugopal) ने बताया कि कांग्रेस राजघाट पर सत्याग्रह करना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। और धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार हमें नहीं झुका सकती हम विरोध प्रदर्शन करेंगे।' पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के प्रति एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शन करेंगे।
21 जूलाई को भी हुई थी पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case)में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)से ईडी की 21 जुलाई को करीब दो घंटे पूछताछ हो चुकी है। इसी मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से करीब 50 घंटे तक पूछताछ चली थी। जिस दौरान कांग्रेस ने लगातार पांच दिन जोरदार प्रदर्शन किया था। 21 जुलाई को जब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ईडी के सामने जब पूछताछ हुई थी तब डॉक्टर की टीम भी मौजूद थी ताकि अगर अचानक तबीयत बिगड़ी तो समय पर इसका इलाज किया जा सके। आपको बता दें कि पिछली पूछताछ में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)भी उनके साथ थी।
यह भी पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति पद किया ग्रहण, CJI एनवी रमण ने दिलाई शपथ