होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

National Herald Case: सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, प्रदर्शन की तैयारी में जुटी कांग्रेस

National Herald Case: सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, प्रदर्शन की तैयारी में जुटी कांग्रेस

 

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Affairs) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) गुरुवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगी। इस बीच, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस (Congress) संसद से सड़क तक प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इस विरोध को लेकर पार्टी ने अन्य विपक्षी दलों से एकजुटता दिखाने की अपील की है। इस कड़ी में पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस मुख्यालय बुलाया है।

इस पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने से तय समय पर ही ईडी मुख्यालय जाएंगी। इस दौरान उन्हें ईडी मुख्यालय तक छोड़ने के लिए पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उनके साथ जा सकती हैं। बता दें कि इससे पहले इस मामले में ईडी राहुल गांधी से भी लगातार कई दिन तक 51 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुकी है।

जून में किया था सोनिया को तलब
ईडी ने इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष को जून में पूछताछ के लिए बुलाया था। पर उनकी सेहत ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने जांच एजेंसी से पेशी के लिए कुछ वक्त मांगा था। ईडी ने उन्हें राहत देते हुए पूछताछ की तिथि को आगे बढ़ा दिया था। इसके बाद ईडी ने उन्हें 21 जुलाई को तलब किया था। इस बीच, पार्टी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दलों को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय है।

कांग्रेस का भाजपा पर निशाना
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की जोड़ी का हमारे शीर्ष नेतृत्व के विरोध में जिस प्रकार राजनीतिक प्रतिशोध जारी है। इसके खिलाफ अपनी नेता सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए कांग्रेस गुरुवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस सत्याग्रह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) शामिल हो सकते हैं। पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर लगातार यह आरोप लगाती रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राजनीतिक बदले की भावना के तहत काफी परेशान किया जा रहा है। इसलिए, पार्टी द्वारा सत्याग्रह किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Presidential Election Results 2022: देश की 15वीं राष्ट्रपति बनी द्रौपदी मुर्मू


संबंधित समाचार