होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा के पानी रोकने पर राष्ट्रपति भवन और संसद में भी जल संकट – केजरीवाल

हरियाणा के पानी रोकने पर राष्ट्रपति भवन और संसद में भी जल संकट – केजरीवाल

 

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा से पानी सप्लाई के मामले पर चिंता व्यक्त की है। इस मुद्दे पर उन्होंने उपराज्यपाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चिट्ठी लिखी है। सीएम केजरीवाल ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा को 21 मई तक पानी सप्लाई की यथा स्थिति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए थे। साथ ही सर्वोच्च अदालत ने दिल्ली को यमुना नदी बोर्ड से संपर्क करने को कहा था। ऐसे में इसके बाद अगर हरियाणा पानी की सप्लाई कम करता है तो चंद्रवाल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित होगा। इसमें वीआईपी इलाके, जिसमें राष्ट्रपति भवन और संसद के अलावा विभिन्न देशों के दूतावासों में पानी सप्लाई प्रभावित होगा। सीएम ने एलजी से अनुराध किया कि योग्य अधिकारियों को हरियाणा की पानी की सप्लाई ना रोकने को कहें।

सीएम ने लिखा कि हरियाणा 22 सालों से 1133 क्यूसेक पानी की आपूर्ती करता आ रहा है। हाल ही में दिल्ली को उसके हक का पानी देने के मामले को लेकर मुकर रहा है। सीएम ने एलजी से केन्द्रीय जल मंत्रालय के मंत्री और प्रधानमंत्री के सामने मुद्दे को उठाने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के सीएम से कहा कि दिल्ली 30 दिसंबर 2017 से पानी की कमी का सामना कर रही है।


संबंधित समाचार