Mumbai Indians: इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहतर नहीं थी। पर जसप्रीत बुमराह के आने के बाद टीम को नई ऊर्जा मिली है। बता दें की कल खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स वाले मुकाबले में टीम टॉप 2 में जगह बनाने की प्रबल दावेदार थी लेकिन सोमवार को पंजाब किंग्स के हाथों हार के बाद तय हो गया कि अब एमआई को एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. मुंबई इंडियंस ने इससे पहले 4 बार एलिमिनेटर मैच खेले हैं, लेकिन इन सभी सीजन में वह फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी।
मुंबई इंडियंस का एलिमिनेटर मैचों का रिकॉर्ड
हार्दिक की कप्तानी में पहली बार मुंबई इंडियंस आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 5 खिताब जीत चुकी है। कुल 10वीं बार है जब मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची है। पर मुंबई इंडियंस का एलिमिनेटर मैचों का रिकॉर्ड भी डराने वाली है। बता दें की मुंबई इंडियंस साल 2011 में MI ने एलिमिनेटर जीता था लेकिन क्वालीफ़ायर 2 हार गई थी। वहीं साल 2012 में भी MI एलिमिनेटर मैच हार गई थी। 2014 में भी MI एलिमिनेटर मैच में हार गई थी। इसके बाद साल 2023 में MI एलिमिनेटर मैच जीत गई थी लेकिन क्वालीफ़ायर 2 हार गई।
IPL 2025 प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
बेवोन जैकब्स, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलंका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, नमन धीर, रिचर्ड ग्लीसन, रोबिन मिंज (विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), कृष्णन श्रीजिथ (विकेट कीपर), अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, रीस टोप्ले, सत्यनाराण राजू, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथु।