होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारत में कोरोना वायरस का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में 1.52 लाख से ज्यादा नए केस आए सामने

भारत में कोरोना वायरस का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में 1.52 लाख से ज्यादा नए केस आए सामने

 

भारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 1,52,879 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोरोना वायरस से 839 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,69,275 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 32वें दिन वृद्धि हुई है। देश में अब भी 11,08,087 लोग संक्रमित हैं। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,20,81,443 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। बता दें कि जिन 839 लोगों की इस संक्रामक बीमारी से मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 309, छत्तीसगढ़ में 123, पंजाब में 58, गुजरात में 49, उत्तर प्रदेश में 46, दिल्ली में 39, कर्नाटक में 36, मध्य प्रदेश में 24, तमिलनाडु में 23, राजस्थान में 18, केरल और झारखंड में 17-17, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12-12 और हरियाणा में 11 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना वायरस से अब तक 1,69,275 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 57,638 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 12,886 की तमिलनाडु, 12,849 की कर्नाटक, 11,235 की दिल्ली, 10,390 की पश्चिम बंगाल, 9,085 की उत्तर प्रदेश, 7,448 की पंजाब और 7,291 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को लेकर WHO ने अमीर और गरीब देशों के बीच असंतुलन को बताया 'शर्मनाक'


संबंधित समाचार