होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

MLA सोमबीर सांगवान ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया, किसान आंदोलन का करेंगे समर्थन

MLA सोमबीर सांगवान ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया, किसान आंदोलन का करेंगे समर्थन

 

हरियाणा के चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड चेयरमैन के पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। हरियाणा सरकार को इस्तीफा भेजने की पुष्टि विधायक ने खुद ही की। उन्होंने बताया कि अब वो किसान आंदोलन के समर्थन में सांगवान खाप सहित उतरेंगे। सांगवान ने कहा कि मंगलवार सुबह उनकी खाप दिल्ली कूच करेगी। सांगू धाम पर खाप की सर्वजातीय बैठक करने के बाद सोमबीर सांगवान पत्रकारों से रूबरू हुए।

उन्होंने कहा कि निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद सरकार ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया था। किसान आंदोलन को समर्थन देने के चलते उन्होंने सरकार को इस्तीफा भेज दिया है। विधायक ने कहा कि उनके लिए समाज और भाईचारा पहले है जबकि राजनीति और पद का उन्हें कोई लालच नहीं है। 

उन्होंने बताया कि रविवार को रोहतक के जाट भवन में 30 से अधिक खापों की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें किसान आंदोलन को समर्थन देने पर चर्चा की गई। सोमबीर सांगवान ने कहा कि वो तन, मन और धन से किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे और किसानों की मांगें परवान चढ़ने के बाद ही दिल्ली से वापिस लौटेंगे।

यह भी पढ़ें- पंजाब के दलों तथा कुछ संगठनों की ओर से प्रायोजित है किसान आंदोलन : CM मनोहर लाल


संबंधित समाचार