Himachal Weather Update:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों बारिश से हुए नुकसान का अभी पूरी तरह से आकलन भी नहीं हो पाया था कि एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 से 24 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को यलो और बुधवार तथा गुरुवार को दो दिन का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Current district & station Nowcast warnings at 0930 IST Date, 22nd August. For details kindly visit:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 22, 2023
https://t.co/AM2L3hjkRWhttps://t.co/uP8lcY7kk6
If you observe any weather, kindly report it at: https://t.co/5Mp3RJYA2y@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/CuJm5KtZt7
बता दें कि बारिश से तबाही के कारण हिमाचल प्रदेश में 8,099 करोड़ से अधिक संपत्ति को नुकसान हो चुका है। ऐसे में एक बार फिर से हिमाचल में भारी बारिश का पूर्वानुमान खतरे की घंटी के तौर पर ही देखा जा रहा है।बहरहाल, हिमाचल की सुक्खू सरकार ने मंगलवार यानी आज आपदा से हुए नुकसान पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट बैठक बुलाई है।
हिमाचल प्रदेश में अबतक हुए नुकसान
हिमाचल में अबतक हुई बारिश से लोक निर्माण विभाग को 2691 करोड़, जलशक्ति विभाग को 1860 करोड़ , बिजली बोर्ड को 1707 करोड़, बागबानी विभाग को 173 करोड़, शहरी विकास विभाग को 88 करोड़, कृषि विभाग को 335 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग को 369 करोड़, शिक्षा विभाग को 118 करोड़, मत्स्य विभाग को 13 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 44 करोड़ और अन्य विभागों को 121 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 2208 घर पूरी तरह से तबाह हो चुके है। वहीं, 9800 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। 299 दुकानें टूट गईं तथा 4677 गोशालाएं बह गईं।