सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के बांसी कोतवाली इलाके के बांसी बस्ती मार्ग पर स्थित मलंग बाबा स्थान के पास से मंगलवार देर रात एक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक बेकाबू कार खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक घायल है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, वहीं शव को शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दरअसल, बांसी-बस्ती मार्ग पर स्थित बांसी कोतवाली इलाके के मलंग बाबा स्थान के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर अचानक खाई में जा गिरी। इस हादसे को देख मौके पर मौजूद आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को लोगों को बाहर निकाला।
इसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा था। पुलिस ने इलाज के लिए घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। शवों की शिनाख्त होने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया है।
इस मामले में सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है जबकि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सोनकर के रहने वाले विपिन राजभर, धर्मपाल, विशाल गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं अजीत यादव निवासी सोनकर घायल है।
यह भी पढ़ें- Jaunpur: फोरलेन बाईपास पर ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर, तीन की मौत