ब्रिटेन (Britain) की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Liz Truss) ने मंगलवार को भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को गृह मंत्री नियुक्त करने समेत अपनी कैबिनेट के शीर्ष पदों पर नियुक्ति की घोषणा की। लिज ट्रस ने भारतीय मूल के ही ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को काफी बड़े अंतर से हराकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का चुनाव जीता है। इस चुनाव में भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने लिज ट्रस का समर्थन किया था।
ट्रस के खिलाफ थीं ब्रेवरमैन
दरअसल, शुरुआत में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में ब्रेवरमैन ट्रस के खिलाफ थीं। लेकिन उन्होंने मुकाबले से बाहर होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं भारतीय मूल के ऋषि सुनक का समर्थन करने की बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था। गोवा और तमिल विरासत से संबंध रखने वाली ब्रेवरमैन (42) को गृह मंत्री के पद के रूप में समर्थन का इनाम मिला है।
जेम्स क्लेवेरली को मिला विदेश मंत्रालय
बता दें कि सुएला ब्रेवरमैन प्रीति पटेल (Priti Patel) की जगह लेंगी, जिन्होंने सोमवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसके अलावा ट्रस की शीर्ष टीम में थेरेसी कॉफे को उप प्रधानमंत्री और क्वासी क्वार्टेंग को वित्त मंत्री का पदभार सौंपा गया है। जेम्स क्लेवेरली को विदेश मंत्री बनाया गया है। वेंडी मॉर्टन को ट्रेजरी की संसदीय मंत्री बनाया गया है और वह टोरी दल की पहली मुख्य सचेतक के तौर पर नियुक्त किया गया हैं।
भारत को लेकर ट्रस का रुख बेहतर
भारतीय मूल के लोगों का ब्रिटिश सरकार (British Govt) में काफी समय से दबदबा रहा है। फिलहाल लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को हराकर यह बाजी मारी है। हालांकि लिज ट्रस का रुख भी भारत को लेकर काफी गर्मजोशी भरा रहा है। कंजर्वेटिव पार्टी की नेता ट्रस ब्रिटेन के उन वरिष्ठ राजनेताओं में शुमार हैं, जिन्हें भारत-ब्रिटेन के रणनीतिक तथा आर्थिक संबंधों को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें- China Earthquake: 50 के करीब पहुंचा मौत का आंकड़ा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें Video