होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मॉनसून सत्र के आखिरी दिन जनता को CM मनोहर लाल ने दी बड़ी राहत, बिजली के रेट हुए कम

मॉनसून सत्र के आखिरी दिन जनता को CM मनोहर लाल ने दी बड़ी राहत, बिजली के रेट हुए कम

 

मॉनसून सत्र के आखिरी दिन जनता को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली के रेट 50 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं. अब जनता को 200 यूनिट तक की बिजली की खपत पर सिर्फ 2.50 रुपये देना होगा. पहले यह दर 4.50 रुपये प्रति यूनिट थी. इसके साथ ही अब बिजली बिल हर महीने आएगा. पहले बिजली का बिल दो महीने का आता था. नई दरों से हरियाणा के 41 लाख बिजली उपभोक्‍ताओं का लाभ होगा.

 

बता दें ये नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी. इन नई दरों से हर माह 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ता को 437 रुपये की प्रतिमाह बचत होगी.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी गरीब परिवार की बिजली की खपत मासिक 50 यूनिट तक रहती है तो उस परिवार को बिजली की दरें 2 रुपए प्रति यूनिट के अनुसार लगाई जाएगी. उन्होंने वादा किया था कि राज्य सरकार बिजली की दरों को कम करेगी और इस प्रकार से सरकार ने अपना यह वादा पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सक्षम योजना को भी देश में सबसे पहले हरियाणा में शुरू किया गया है जिसकी प्रशंसा हो रही है.

 

 


संबंधित समाचार