भुंतर (Bhuntar) के पास कुल्लू (Kullu) से औट की तरफ जा रही एक मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर गेट से टकरा गई। यह घटना शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे के करीब घटी है। इस हादसे में कुछ स्कूली बच्चों के साथ सफर कर रहे यात्री भी घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए तेगु बेहड़ अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि बस के गेट से टकराने से कुछ बच्चे व यात्री खिड़की से बाहर भी गिर गए, जिस कारण उन्हें चोटें लगी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हादसे में दो छात्राएं समेत एक महिला घायल हुई है।
यह भी पढ़ें- HP Budget Session:आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मांगों को लेकर किया विधानसभा का घेराव, सड़क पर लंबा जाम