होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

PM ने KMP एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, बोले PM- 12 वर्ष पहले ही होना था तैयार,पिछली सरकारों ने...

PM ने KMP एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, बोले PM- 12 वर्ष पहले ही होना था तैयार,पिछली सरकारों ने...

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कुंडली-मनेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP) का उद्घाटन किया। एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम में रैली को भी संबोधित किया। इस एक्सप्रेस के उद्घाटन के साथ ही अब राजधानी दिल्ली को बाहर से आने वाले वाहनों से राहत मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे की मदद से राजधानी को प्रदूषण से राहत मिलेगी।

एक्सप्रेस-वे के अलावा प्रधानमंत्री ने श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। PM मोदी ने यहां से ही बल्लभगढ़-मुजेसर मेट्रो की शुरुआत भी की।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान होना था। लेकिन जैसा कॉमनवेल्थ गेम्स के साथ हुआ, वैसी ही गति इस एक्सप्रेस वे की भी हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे का काम समय पर पूरा कर लिया गया होता तो आज दिल्ली में ट्रैफिक की व्यवस्था कुछ और होती। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे का काम समय पर पूरा कर लिया गया होता तो आज दिल्ली में ट्रैफिक की व्यवस्था कुछ और होती। पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए ऐसे साधनों को बढ़ावा दिया जा रहा है जो प्रदूषण को कम करते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले सरकार में जहां चार साल में सिर्फ 59 पंचायतें ही ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ पाई थीं। वहीं, हमारी सरकार में इन चार सालों में अब तक एक लाख से अधिक पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा चुका है।

इस उद्घाटन  के लिए पीएम मोदी कुछ देर पहले गुरुग्राम से सटे सुल्तानपुरी गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुष्प और रथ भेंट कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

विकास योजनाओं के उद्घाटन समारोह व जन विकास रैली में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। उन्होंने वहां उपस्थित जन समूह का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। पीएम कौशल विश्वविद्यालय के परिसर का भी शिलान्यास करेंगे। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक का शुभरम्भ राजा नाहर सिंह स्टेशन से किया।

वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के इस हिस्से की सौगात मिलने राजधानी दिल्ली को एक नई रिंग रोड को तोहफा मिलेगा। इससे राजधानी दिल्ली को दो मोर्चों पर बड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली में भारी वाहनों का दबाव घटेगा। इससे ट्रैफिक जाम में आएगी साथ ही प्रदूषण कम होगा। प्रधानमंत्री सोमवार को सुल्तानपुर पहुंचेंगे और हरियाणा में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने आयोजित की जा रही जन विकास रैली को भी संबोधित करेंगे।
 
राजधानी दिल्ली को जाम मुक्त बनाए जाने के लिए दो रिंग रोड बन चुकी हैं। इसमें इनर और आउटर रिंग रोड शामिल हैं। इन्हें क्रमश: महात्मा गांधी मार्ग या मुद्रिका मार्ग या रिंग रोड के नाम से जाना जाता है। दूसरी रिंग रोड का नाम डॉ. हेडगेवार मार्ग या बाहरी रिंग मार्ग है। दोनों की लम्बाई मिलाकर 87 किलोमीटर है। इन रिंग रोड से दिल्ली के परिवहन व्यवस्था मजबूत हुई थी, लेकिन दिल्ली के बाहर ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से रिंग रोड बनी है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (केजीपी) का उद्घाटन प्रधानमंत्री 27 मई को पहले ही कर चुके हैं। इससे दिल्ली को सबसे अधिक लाभ होगा। वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे खुलने से चार लाख से अधिक वाहनों को दूसरे राज्यों में जाने के लिए दिल्ली में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। एक अनुमान के मुताबिक, एक्सप्रेस-वे खुलने से दिल्ली के प्रदूषण में 20 फीसदी तक कमी आएगी। 

मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज की संस्था सफर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में प्रतिदिन 11 लाख बाहरी वाहन आते हैं। निजी और भारी वाहनों के चलते प्रदूषण बढ़ रहा है। राजधानी में वाहनों के चलते 41 फीसदी प्रदूषण है। पर्यावरणविद् जितेंद्र नागर के मुताबिक, अगर राजधानी में चार लाख वाहनों की संख्या कम होती है तो करीब 20 फीसदी  प्रदूषण कम हो जाएगा। केएमपी एक्सप्रेस-वे के खुलने से राजधानी दिल्ली में भारी वाहनों के दबाव में कमी आएगी। इसका सीधा असर प्रदूषण और ट्रैफिक जाम पर पड़ेगा। तो वहीं पलवल से कुंडली का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में संभव होगा। अभी तक इस सफर में तीन से चार घंटे का समय लगता था।


संबंधित समाचार