तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है। इसी बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले 28 से 40 घंटे में केंद्र और किसान संगठनों के बीच अगले दौर की बातचीत होगी। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने के बाद यह बात कही है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि वे जब तक राज्य सरकार का हिस्सा हैं, प्रत्येक किसान की फसल की खरीद सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सुनिश्चित की जाएगी। चौटाला ने आगे हरियाणा सरकार में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार फिलहाल स्थिर है लेकिन उनकी पार्टी का एमएसपी के मुद्दे पर ठोस रुख है।
I'm hopeful that there is mutual consent between the Centre and farmers' Union and we can resolve this issue by talks. I'm hopeful for next 28 to 40 hours, there will be another round of talks & some conclusive statement can be out: Dushyant Chautala, Haryana Dy Chief Minister https://t.co/3QIgYclPA1 pic.twitter.com/LeneZqxYjn
— ANI (@ANI) December 12, 2020
28 से 40 घंटे में निर्णायक फैसला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले 24 से 40 घंटे में नए दौर की बातचीत होगी और कुछ निर्णायक बयान सामने आएंगे। चौटाला ने बताया कि उन्होंने सुबह राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम सभी को बैठकर मुद्दे का हल करने की जरूरत है। जिस तरह से केंद्र सरकार, प्रदर्शनकारी किसानों से बात कर रही है और किसान संगठनों की मांग पर 24 पन्नों का जवाब दिया है, उसे देख मैं आशान्वित हूं कि आपसी सहमति से इस मुद्दे का समाधान निकल जाएगा।
Delhi: Dushyant Chautala, Deputy Chief Minister of Haryana & Jannayak Janta Party (JJP) leader meets Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar. pic.twitter.com/uLEc69UqK3
— ANI (@ANI) December 12, 2020
बता दें कि चौटाला ने इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खाद्य-रेलवे-वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की थी। चौटाला ने इससे पहले कहा था कि अगर एमएसपी व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हुआ, तो वह इस्तीफा दे देंगे।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों के टोल फ्री आंदोलन का कई राज्यों में दिखा असर, जानें क्या रहा हाल