Kiara Advani:बॉलीवुड की बेस्ट ऐक्ट्रैस में गिनी जाने वाली कियारा आडवाणी की फैन पूरी दूनिया है, ना सिर्फ उनकी अदाकारी बल्कि अपनी ब्यूटी के लिए भी कियारा जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से भी लोगों का खूब दीवाना बनाया है। फैन्स उनके एक झलक को देखने के लिए बेताब रहते हैं शायद यही कारण है कि पैपराजी कियारा को कवर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में कियारा भी किसी न किसी कारण सुर्खियों में आ ही जाती हैं। इस बार उन्होंने अपनी सिजलिंग अदाओं से कहर बरपाते हुए एक से एक किलर पोज दिए हैं। कियारा का स्टाइलिश अंदाज अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
#KiaraAdvani is a vision in white in these stunning pics.🤍✨ pic.twitter.com/z9CH45arXD
— Filmfare (@filmfare) June 22, 2023
कियारा आडवाणी अपने लेटेस्ट फोटोशूट में ऑफ व्हाइट कलर की बॉडी फिट शॉर्ड ड्रेस कैरी की है, जिसके बॉटम में फ्रिल वर्क किया गया है। कियारा ने इस लुक को न्यूड शाइनी मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को ओपन रखा है। एक्ट्रेस ने इसके साथ बालों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहने हैं। इस लुक में हमेशा की तरह कियारा बहुत खूबसूरत और हॉट दिख रही हैं। वहीं, उनके कर्वी फिगर पर भी सभी की नजरें टिकी रह गई हैं। कई फैन्स ये तक कह रहे हैं कि ये शादी का असर है।
कियारा आडवाणी पर फिदा हुए लोग
बता दें कि कियारा की इस फोटो पर सिर्फ एक घंटे में 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जो हर मिनट तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। यूजर्स उन्हें हॉट, खूबसूरत और अपनी क्रश बताते हुए खूब कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं कियारा इस फोटो के साथ ट्वीटर पर भी ट्रेंड कर रही है।
कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उन्हें कई प्रोजेकट्स के लिए साइन किया जा रहा है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से कियारा को कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करते हुए देखा जा रहा है। इसके बाद एक्ट्रेस 'गेम चेंजर' टाइटल से बन रही फिल्म में भी दिखेंगी। वहीं ट्वीटर पर ये भी खबरें आ रहीं हैं कि कियारा आडवाड़ी जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 में भी नजर आएंगी।