Prayagraj News: माघ मेले की तैयारियों का अचानक जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा को फटकार लगाई। डीएम को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, "संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के चक्कर में मत पड़ो।" जब डिप्टी सीएम ने डीएम से यह बात कही, तो आसपास मौजूद लोग हंसने लगे। पिछले बुधवार को खाक चौक में संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के कैंप में डीएम मनीष कुमार वर्मा का चूल्हे पर रोटी बनाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।
डीएम का वायरल हुआ था वीडियो
इस वायरल वीडियो का असर राज्य की राजधानी लखनऊ तक पहुंचा। यही वजह है कि माघ मेले की तैयारियों का अचानक जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम को डीएम को फटकार लगानी पड़ी। डिप्टी सीएम ने डीएम मनीष वर्मा को सलाह दी कि वे सतुआ बाबा के कैंप में रोटी बनाना बंद करें। इसके बजाय, उन्हें उन साधु-संतों पर ध्यान देना चाहिए जिन्हें अभी तक मेले में ज़मीन और सुविधाएं नहीं मिली हैं।
डिप्टी सीएम के अचानक निरीक्षण से हड़कंप
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेले की तैयारियों का अचानक निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम के निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएम सबसे पहले संगम नोज पहुंचे। उन्होंने गंगाजल से आचमन किया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने माघ मेले के सफल और बिना किसी रुकावट के संपन्न होने की भी प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद हर माघ मेला, कुंभ और महाकुंभ मेला दिव्य और भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की
उन्होंने कहा कि यह माघ मेला मिनी-कुंभ की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है ताकि कल्पवासी यहां एक महीने तक आराम से रह सकें और अपनी आध्यात्मिक साधना कर सकें। डिप्टी सीएम ने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से यह भी अपील की कि अगर वे एक महीने तक कल्पवास नहीं कर सकते हैं, तो कम से कम कुछ कम समय के लिए ही रुकें।
केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर हमला बोला
उन्होंने माघ मेले को लेकर एक्स पर किए गए पोस्ट के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा है कि बंगाल में हार के बाद अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। उनके कार्यकाल में माघ मेला और कुंभ मेला भी आयोजित हुआ था। इसलिए, उन्हें माघ मेला और कुंभ मेले के आयोजन पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
माघ मेले के लिए बढ़ा बजट
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में माघ मेले के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट मंज़ूर किया गया था। लेकिन आज, राज्य सरकार ने इस बजट को तीन गुना से ज़्यादा बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया है। माघ मेले के लिए महाकुंभ की तर्ज पर इंतज़ाम किए जा रहे हैं। मेले में आने वाले साधु-संतों, तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि मेले के लिए बड़े पैमाने पर इंतज़ाम किए जा रहे हैं।