होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Kavi Sammelan: हंसी और ठहाकों के लिए हो जाएं तैयार, Janta TV के साथ आज जुडेंगे देश के दिग्गज कवि

Kavi Sammelan: हंसी और ठहाकों के लिए हो जाएं तैयार, Janta TV के साथ आज जुडेंगे देश के दिग्गज कवि

 

सोनीपत की ऋषि हुड यूनिवर्सिटी में शुक्रवार यानि 19 नंवबर को शाम पांच बजे जनता टीवी आयोजित करने जा रहा है। हंसी और ठहाकों की फुहार का महाकुम्भ 'कवि सम्मेलन'। 

इस कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग, गीतों के रंग में देश के शीर्षार्थ कवि होंगे आपके संग। जहां देर शाम तक हंसी और ठहाकों की फुहार में श्रोता सराबोर रहेंगे। 

कवि सम्मेलन में डॉ. हरिओम पंवार, अरुण जैमिनी, सुदीप भोला, डॉ विष्णु सक्सेना, अंकिता सिंह, जगबीर राठी, शंभू शिखर जैसे महान कवि बांधेंगे समां। 

इस मौके पर आई. सी. एस. इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर परिमल कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 


संबंधित समाचार