Vicky-Katrina spotted at Mumbai Airport: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) बॉलीवुड टाउन के मोस्ट लविंग कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ और अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। विक्की-कैटरीना दोनों के ही फैन्स इनकी जोड़ी को काफी पसन्द करते हैं। वहीं, इन दिनों कटरीना और विक्की एक दूसरे की कंपनी को जमकर एंजॉय कर रहे हैं। बीते दिनों कपल छुट्टियां मनाने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे. वहीं, अब कपल फिर से अपनी छुट्टियों के लिए रवाना हो गए हैं।
The lovely couple #VickyKaushal and #KatrinaKaif get clicked together at the airport. 🤍🖤 pic.twitter.com/eubBrL1LmA
— Filmfare (@filmfare) July 15, 2023
दरअसल, हाल ही में कटरीना कैफ और विक्की कौशल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए बहुत प्यारे नजर आए। कटरीना कैफ ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए फ्लोरल प्रिंटेड टॉप पहना है और इसके साथ ही रिप्ड ब्लू कलर की जीन्स पहनी है और बालों को खुला रखा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने हल्का मेकअप किया है और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हैं। इसके साथ ही विक्की कौशल ने ब्लू ट्राउजर, व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक कैप लगाई हुई है। इसके साथ ही एक्टर ने भी ब्लैक सनग्लासेस पहने हैं और व्हाइट स्नीकर के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
Starting off the day with one of the most romantic jodis of Bollywood - #VickyKaushal and #KatrinaKaif, as they were seen flying out from the Mumbai airport ✈️💞
— Pinkvilla (@pinkvilla) July 15, 2023
BTW, loving the easy breezy airport look on Kat 🫶🏽 #VicKat #Love #papped #mumbai #Trending pic.twitter.com/n3RULVNcf0
कटरीना का 40वां जन्मदिन
बता दें कि कपल अपनी छुट्टियों के लिए रवाना हो गए हैं. दरअसल 16 जुलाई को कटरीना कैफ का जन्मदिन है। एयरपोर्ट पर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि विक्की कटरीना का जन्मदिन मनाने के लिए विदेश घूमने जा रहे हैं। वहीं, इस वायरल वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और कपल की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वॉव खूबसूरत कटरीना और हॉट विक्की। वहीं, अन्य ने लिखा- एक नंबर जोड़ी।
बता दें कि विक्की जल्द ही सैम बहादुर में नजर आएंगे। इसके साथ ही कटरीना कैफ सलमान खान के साथ टाइगर 3 और फरहान अख्तर की जी ले जरा में नजर आएंगी। इससे पहले विक्की कौशल हाल ही में फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान ने काम किया था। वहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। चुंकि कैटरीना का ये 40वां बर्थडे है, आपको बता दें कि दोनों के बीच एज गैप भी चर्चा में हैं। कटरीना विक्की से 5 साल बड़ी हैं। कैट जहां 40 साल की हैं, वहीं विक्की की उम्र 35 साल है।