इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। वहीं, इन सबके बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर तैयारियां चल रही हैं, सभी लोग प्रमोशन में जुटे हुए हैं। वहीं, इस बीच कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अक्षय कुमार की पोल खोलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार भागते-भागते जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे हैं।
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कैटरीना बता रही हैं कि सेट पर किस तरह अक्षय कुमार हैरान कर देने वाले एक्साइटमेंट से भरे हुए हैं। वहीं, इसके तुरंत बाद कैटरीना जो नजारा दिखाती हैं, वो वाकई चौंकाने वाला है। इस वीडियो में दिखता है कि अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी की गोद में सिर रखकर लेटे हुए हैं। कैटरीना कहती हैं कि 'सुबह 5 बजे उठे हो इसीलिए ऐसी हालत है'। वहीं, कैटरीना को पोल खोलते देख अक्षय उठकर भागने लगते हैं लेकिन अचानक बुरी तरह गिर पड़ते हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा- 'जरा देखिए लड़कों की एक्साइटमेंट साथ में प्रमोशन के पहले दिन पर'। अक्षय कुमार का ये मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में आ गया है। बता दें कि अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन भी कैमियो करते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें- NCB दफ्तर में Ananya Panday को लगी कड़ी फटकार, समीर वानखेड़े बोले- ये कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं है