होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Video: अक्षय कुमार ने हथिया लिया कपिल शर्मा का ऐड, तो शो में यूं मारा ताना...

Video: अक्षय कुमार ने हथिया लिया कपिल शर्मा का ऐड, तो शो में यूं मारा ताना...

 

'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड पर फिल्‍म 'सूर्यवंशी' की टीम यानी अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आएंगे। इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शो का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कपिल कहते दिख रहे हैं, 'रोहित सर ने अजय देवगन साहब के साथ 'सिंघम' बनाई, रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' बनाई और अब अक्षय सर के साथ 'सूर्यवंशी' बनाई है। तो सर ऐसी कौनसी चीज थी जो आप 'सिंघम' 'सिंबा' में नहीं कर पाए जो आप अक्षय सर को लेकर आए हो सूर्यवंशी में।'

इस पर रोहित शेट्टी ने मुस्कुराते हुए कहा, 'आप फिल्‍म देखो, आपको पता चलेगा।' कपिल आगे कहते हैं, 'सर कुछ लोग कह रहे थे बाहर, जो उन दोनों ने कमाया था सारा अक्षय पाजी ले गए।' ये सुनते रोहित और अक्षय हंसने लगते हैं। फिर इसपर रोहित कहते हैं वह बहुत मेहनत कर रहे हैं।

वही, कपिल कहते हैं, 'वो तो है, 8 पिक्‍चर करते हैं ऊपर से कोई मेरे जैसा एडफिल्‍म कर रहा हो, उसकी एड भी छीन लेते हैं। मैंने एक प्रोडक्‍ट की एड की थी, फिर मैंने सोचा कि बड़ी अच्‍छी थी, हिट हुई अगले साल मुझे फिर बुलाएंगे। अगले साल देखा तो ये यमराज वाला टोपा पहनकर कह रहे 'अपनी पॉलिसी करवाइए।' कपिल की यह बात सुनकर सब बहुत जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' जहां 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी तो वहीं अब कोरोना वायरस के कारण उसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है। 


संबंधित समाचार