होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की कास्टिंग को बताया गलत, बोली पापा की परी...

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की कास्टिंग को बताया गलत, बोली पापा की परी...

 

हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत (Kangna Ranaut) बॉलीवुड (Bollywood) के सेलिब्रिटीज को निशाना बनाने से कभी नहीं चूकतीं। हाल ही में उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai kathiawadi) के प्रमोशन के तरीके पर जमकर सवाल उठाए थे। बता दें कि ‘गंगूबाई’ को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर फिल्म की कास्टिंग को सबसे बड़ी गलती बताया है। इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी स्टोरी पढ़कर कोई भी समझ सकता है कि उन्होंने आलिया को ‘पापा की परी’और महेश भट्ट को ‘मूवी माफिया’बताया है। कंगना का महेश भट्ट से ये पंगा कोई नया नहीं है।

गलत कास्टिंग-कंगना
कंगना पोस्ट में लिखती हैं, 'इस शुक्रवार 200 करोड़ जलकर राख होने वाले हैं। एक पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी ( जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखना पसंद करती है) के लिए, क्योंकि पापा मानते हैं रोमकॉम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है। फिल्म की सबसे बड़ी चूक गलत कास्टिंग है। ये नहीं सुधरेंगे। (ये लोग बदलना भी नहीं चाहते) कोई आश्चर्य नहीं कि साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों के लिए स्क्रीन जा रहे हैं। बॉलीवुड की किस्मत तब तक खराब रहेगी जब तक फिल्म माफिया के पास ताकत है।'



हीरो और निर्देशक बहकावे के शिकार-कंगना
वह आगे लिखती हैं 'बॉलीवुड माफिया डैडी पापा, जिन्होंने अकेले ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के तरीके को बर्बाद कर दिया है उन्होंने कई बड़े निर्देशकों को इमोशनली बहला लिया और उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए दबाव बनाया जो औसत दर्जे के रहे। एक और उदाहरण इसकी रिलीज के तुरंत बाद सामने आएगा। जरूरत है लोग उनका मनोरंजन ना करें। इस शुक्रवार की रिलीज पर एक बड़ा हीरो और सबसे बड़ा निर्देशक भी उसके बहकावे के नए शिकार हैं।'

बता दें कि इससे पहले जब एक बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह गंगूबाई की तरह एक्टिंग कर रही थी, तो कंगना ने उस वक्त कहा था कि इस उम्र के बच्चों को सेक्सुलाइज करना ठीक नहीं है। सैकड़ों दूसरे बच्चे भी इसी तरह करेंगे। कंगना पहले भी आलिया भट्ट को नेपोटिज्म गैंग का एक हिस्सा बता चुकी हैं। वह आलिया को करण जौहर (Karan Johar) का पपेट बताती हैं।

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के नाम के पीछे क्या है पूरी कहानी, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा


संबंधित समाचार