जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'दिल गलती कर बैठा है' (Dil Galti kar Baitha Hai Song) चर्चा में है। गाना मौनी रॉय (Moni Roy) और जुबिन नौटियाल पर फिल्माया गया है। इस बीच एक पाकिस्तानी लिरिसिस्ट आसिम रजा शायर ने ट्वीट किया है कि ये गाना उनके गाने से बिना क्रेडिट दिए कॉपी किया गया है। उन्होंने जुबिन नौटियाल, नेहा कक्कड़ और टीसीरीज को टैग भी किया है। पाकिस्तान से कई ट्वीट किए जा रहे हैं जो इस गाने को कॉपी बताकर गुस्सा जता रहे हैं।
आसिम रजा ने ट्वीट किया है, मैं पाकिस्तान के उन महान सॉन्ग मेकर्स में शामिल हो चुका हूं जिन्हें जानेमाने नकलची बिना क्रेडिट दिए कॉपी करते हैं। इस बार के चीटर हैं टीसीरीज, नेहा कक्कड़, जुबिन नौटियाल जिन्होंने बहुत बढ़िया तरीके से मेरे रुहानी गाने को बर्बाद कर दिया है।
टी-सीरीज की तरफ से अपलोड किए गए डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, गाना 'दिल गलती कर बैठा है' जुबिन नौटियाल ने गाया है, सूफी वोकल्स दानिश साबरी की हैं, म्यूजिक मीत ब्रोज और लिरिक्स मनोज मुंतशिर की हैं।
यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Birthday: Alia संग जोधपुर पहुंचे Ranbir Kapoor, वैडिंग वैन्यू की हो सकती है तैयारी !