होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, 35वीं रैंक हासिल कर आयुष बने हरियाणा टॉपर

जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, 35वीं रैंक हासिल कर आयुष बने हरियाणा टॉपर

 

20 मई को हुए जेईई एडवांस इग्जाम का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया है। जिसमें सेक्टर-10 के निवासी आयुष गर्ग ने 35वीं रैंक हासिल कर इंजीनियरिंग के जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम में हरियाणा में टॉप किया है। खुशी ज़ाहिर करते हुए आयुष ने कहा कि रविवार को उनकी दादी का बर्थडे था और  स्टेट टॉप कर उन्होंने अपनी दादी को बर्थडे गिफ्ट दिया है। अब आयुष आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं।

आयुष के अलावा एमवीएन सेक्टर-17 के ही जतिन गोयल ने 64वीं रैंक हासिल की है और ग्रेटर फरीदाबाद में मॉर्डन डीपीएस के गलव कपूर ने 76वीं रैंक हासिल की है। सेक्टर-19 में डीपीएस के स्टूडेंट चिन्मय सिंघल को 199 रैंक प्राप्त हुई है। जेईई एडवांस में पास हुए स्टूडेंट्स की पहली पसंद आईआईटी मुंबई व दिल्ली है। सफलता पाने वाले छात्रों का कहना है कि रोज़ाना 5 घंटे पढ़ा जाए तो एग्जाम आसानी से क्लियर किया जा सकता है। एमवीएन स्कूल के स्टूडेंट आयुष गर्ग ने 294 अंक पाकर ऑल इंडिया में 35 वीं रैंक हासिल की है, जबकि जतिन गोयल ने 282 अंक प्राप्त कर 64वीं रैंक और मॉर्डन डीपीएस के गलव कपूर ने 278 अंक प्राप्त कर 76 वीं रैंक हासिल की है। फिटजी सेंटर के अंबरीश श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष गर्ग जेईई मेंस में भी हरियाणा टॉपर रहे हैं। फिटजी फरीदाबाद के छात्रों ने शहर में शीर्ष 10 रैंकों में से 8 रैंक हासिल किया है। उन्होंने दावा किया कि लड़कियों में निधी हेगड़े ने ऑल इंडिया में 486 रैंक हासिल है।


संबंधित समाचार