होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 आतंकवादी

 

जम्मू एवं कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगरोटा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हो गए है और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हुआ है। वही, एनकाउंटर के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। दरअसल, गुरुवार तड़के जम्मू के नगरोटा में बन टोल प्लाजा के पास आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई।

बताया जा रहा है कि कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। वे एक वाहन में छिपे हुए थे। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। वही, जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए और एक पुलिस कांस्टेबल घायल हुआ है। दूसरी ओर एनकाउंटर के कारण इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। नगरोटा और उधमपुर के टिल्टिंग क्षेत्र से किसी भी तरह के यातायात की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके अलावा सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस को 11 एके -47 राइफलें बरामद हुई है 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- मुसीबत में GDP और बैंक, यह विकास है या विनाश?


संबंधित समाचार