होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रेल की पटरियों पर क्यों नहीं लगता जंग ? जानिए इसके पीछे की ये बड़ी वजह...

रेल की पटरियों पर क्यों नहीं लगता जंग ? जानिए इसके पीछे की ये बड़ी वजह...

 

अगर आपने कभी रेल से सफर किया है, तो आपने ये जरुर देखा होगा की ट्रेन की पटरियां हमेशा चमकती रहती है। यह कैसे सभंव है। रेल की पटरियां तो लोहे की बनी हुई है और लोहे की चीज़ों पर जंग लगना आम बात है।

धूप, पानी और हवा के ऑक्सीकरण के कारण लोहे में आसानी से जंग लग जाता है और लोहे से बनी हुई रेल की पटरियां तो हमेशा धूप,पानी और हवा के ऑक्सीकरण के संपर्क में रहती है ऐसे में रेल की पटरियों पर आखिर जंग क्यों नहीं लगता? ये तो सोचने का विषय है। आज हम आपको इस विषय से संबंधित जानकारी देने जा रहे है की आखिर लोहे से बनी रेल की पटरियों पर जंग क्यों नहीं लगता। 

यहां जानिए रेल की पटरियों पर जंग नहीं लगने का कारण 

रेल की पटरियां तो देखने में लोहे की लगती है पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह एक खास प्रकार के धातु से बनी हुई होती है जिसे मैंजनीज स्टील कहा जाता है। यह मैंजनीज स्टील, स्टील और मेंगलॉय को मिला कर बनाया जाता है।

इन दोनों के मिश्रण से जब मैंजनीज स्टील तैयार होता है तो उसमें ऑक्सीकरण नहीं हो पाता जिससे जंग नहीं लगता, और सालों साल तक रेल की पटरिरयां पर जंग नहीं लगता है। सिर्फ यहीं एक कारण है रेल की पटरियों पर जंग नहीं लगने का।   
 

 


संबंधित समाचार