होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

INDvsAUS 3rd Test Live: पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4, भारत से 47 रन आगे

INDvsAUS 3rd Test Live: पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4, भारत से 47 रन आगे

 

IndVSAUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेले जाना है. बता दें कि इस सीरीज ने टीम इंडिया ने पहले ही दो टेस्ट जीतकर  2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. लेकिन यह मुकाबला भी दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. अगर इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो वो ना सिर्फ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन सकती है बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उसकी जगह पक्की हो जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया अगर फाइनल की रेस में पीछे नहीं रहना चाहती है तो उसे बाकी बचे दोनों मुकाबलों में से एक में जीत जरूर दर्ज करनी होगी. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। पहली पारी में कंगारू टीम अब तक 47 रन की बढ़त ले चुकी है।

आज इंदौर में हो रहे तीसरे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों ने इंदौर टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 में दो-दो बदलाव किए हैं। भारत ने केएल राहुल और मोहम्‍मद शमी की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) व उमेश यादव (Umesh Yadav) को प्लेइंग-11 में मौका दिया है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने पैट कमिंस और मैट रेनशॉ की जगह कैमरन ग्रीन व मिचेल स्‍टार्क को शामिल किया है।

IND vs AUS 3rd Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI 
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन , मैथ्यू कुहनेमन।

...................................    .जानें लाइव अपडेट .....................................................................................        जानें लाइव अपडेट                      ....................................................................

04:43 PM, 01-MAR-2023
IND vs AUS Live Score: पहले दिन का खेल खत्म
इंदौर टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक 47 रन की बढ़त ले चुकी है। मैच के दूसरे दिन भारत की कोशिश जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म करने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में ही बड़ी बढ़त लेकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।

03:04 PM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक
उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 21वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। 102 गेंदों में उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए। उनकी इस पारी में चार चौके शामिल थे। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर भी 100 रन के पार जा चुका है।

02:48 PM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: तीसरे सत्र का खेल शुरू
इंदौर टेस्ट में तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। दोनों के बीच शानदार साझेदारी हो चुकी है और मैच में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत है। ख्वाजा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 100 रन के करीब है।

02:20 PM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 77 गेंदों में 33 रन और मार्नस लाबुशेन 51 गेंदों में 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 123 गेंदों मं 59 रन की साझेदारी हो चुकी है। जिस इंदौर की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने कहर बरपाया, वहां भारतीय गेंदबाज विकेट को तरस गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने भारत की पहली पारी को तीन घंटे के अंदर समेट दिया था। वहीं, भारतीय गेंदबाज दो घंटे में ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक विकेट गिरा पाए हैं।

02:07 PM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: भारतीय गेंदबाज को विकेट को तरसे
जिस इंदौर की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने कहर बरपाया, वहां भारतीय गेंदबाज विकेट को तरस गए हैं। 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 32 रन और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 50+ रन की साझेदारी हो चुकी है।  

01:18 PM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: लाबुशेन-ख्वाजा क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर के बाद एक विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए हैं। फिलहाल उस्मान ख्वाजा नौ रन और मार्नस लाबुशेन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। चौथे ओवर में जडेजा ने लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया था, लेकिन यह नो बॉल निकली। इससे पहले जडेजा ने ट्रेविस हेड को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। अब तक स्पिनर्स इस मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।

01:03 PM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
ऑस्ट्रेलिया को 12 के स्कोर पर पहला झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने पारी के दूसरे ओवर में ही ट्रेविस हेड को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। हेड छह गेंदों में नौ रन बना सके। फिलहाल उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।

12:46 PM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमटी
भारत की पहली पारी 109 रन पर खत्म हो गई। आज मैच शुरू होने के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को खेलने में भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे। 
 

12:42 PM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: भारत को नौवां झटका
भारत को 108 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। उमेश यादव 13 गेंदों पर 17 रन की मजेदार पारी खेलने के बाद आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया। कुह्नेमैन ने पांच विकेट ले लिए हैं। फिलहाल मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

12:24 PM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: भारत को आठवां झटका
भारत को लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें कुह्नेमैन ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। अश्विन तीन रन बना सके। फिलहाल उमेश यादव और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट पर 88 रन है।

11:37 AM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: लंच तक भारत 84/7
लंच तक भारत ने सात विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं। फिलहाल रविचंद्रन ्अश्विन एक रन और अक्षर पटेल छह रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। आज मैच शुरू होने के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। 

11:27 AM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: भारत को सातवां झटका
भारत को पारी के 25वें ओवर में सातवां झटका लगा। श्रीकर भरत 30 गेंदों में 17 रन की पारी खेलने के बाद एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। लियोन ने उन्हें पवेलियन भेजा। अपनी पारी में भरत ने एक चौका और एक छक्का लगाया। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 82 रन है।

11:13 AM, 01-MAR-2023
IND vs AUS 3rd Test Live: विराट कोहली भी आउट
22 ओवर में भारत ने छह विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉड मर्फी ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। कोहली ने आउट होने से पहले 52 गेंदें खेलीं। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए। फिलहाल श्रीकर भरत और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

10:27 AM, 01-MAR-2023

IND vs AUS 3rd Test Live: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी

भारत ने आज मैच शुरू होने के एक घंटे के अंदर पांच विकेट गंवा दिए हैं। भारत का स्कोर फिलहाल 45 रन है। साढ़े नौ बजे मैच की शुरुआत हुई थी और साढ़े 10 बजे तक रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0) पवेलियन लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स अब तक मैच में हावी रहे हैं। मैथ्यू कुह्नेमैन ने रोहित, शुभमन और श्रेयस को आउट किया। वहीं नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा को आउट किया। फिलहाल विराट कोहली और केएस भरत क्रीज पर हैं।

01/03/2023 10:16:07
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 40/3 रन (8.6 ओवर)
डॉट गेंद. नाथन लायन की छटवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 10:16:03
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 40/3 रन (8.5 ओवर)
नाथन लायन की पांचवी गेंद पर विराट कोहली ने एक रन लिया.

01/03/2023 10:15:08
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 39/3 रन (8.4 ओवर)
डॉट गेंद| नाथन लायन के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 10:15:03
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 39/3 रन (8.3 ओवर)
अच्छा शॉट खेलकर रवींद्र जडेजा ने तीन रन ले लिया है. टीम का स्कोर 39 हुआ है

01/03/2023 10:14:07
भारत की खराब शुरुआत
भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई है. 36 रन पर ही भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. तीनों विकेट स्पिनर्स को मिले हैं. अब विराट कोहली और अय्यर क्रीज पर हैं. रोहित, गिल और पुजारा ने बेहद खराब शॉट खेले. स्पिनर्स को पहले सेशन में ही काफी टर्न मिल रहा है. जडेजा नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए हैं.

01/03/2023 10:12:03
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 36/3 रन (8.2 ओवर)
आउट! नाथन लायन की शानदार गेंद, चेतेश्वर पुजारा, 1 रन पर हुए क्लीन बोल्ड!

01/03/2023 10:11:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 36/2 रन (8.1 ओवर)
गेंदबाज: नाथन लायन | बल्लेबाज: विराट कोहली एक रन । 1 रन और भारत के खाते में

01/03/2023 10:10:04
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 35/2 रन (7.6 ओवर)
बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है. टीम का स्कोर 35 हुआ


01/03/2023 10:09:07
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 34/2 रन (7.5 ओवर)
डॉट गेंद. मैथ्यू कुहेनमैन की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 10:09:03
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 34/2 रन (7.4 ओवर)
डॉट गेंद. मैथ्यू कुहेनमैन की चौंथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 10:08:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 34/2 रन (7.3 ओवर)
डॉट गेंद. मैथ्यू कुहेनमैन की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 10:06:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 34/2 रन (7.2 ओवर)
कैच आउट! मैथ्यू कुहेनमैन की गेंद पर शुभमन गिल हुए कैच आउट!

01/03/2023 10:05:03
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 34/1 रन (7.1 ओवर)
डॉट गेंद. मैथ्यू कुहेनमैन की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 10:04:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 34/1 रन (6.6 ओवर)
1 रन!! टीम का स्कोर 34 हुआ

01/03/2023 10:03:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 33/1 रन (6.5 ओवर)
1 रन!! टीम का स्कोर 33 हुआ

01/03/2023 10:01:08
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 32/1 रन (6.4 ओवर)
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 32 है

01/03/2023 10:01:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 32/1 रन (6.3 ओवर)
डॉट गेंद| मिचेल स्टार्क के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:59:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 27/1 रन (6.1 ओवर)
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 27 है

01/03/2023 09:56:06
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 27/1 रन (5.6 ओवर)
एलेक्स कैरी ने गजब की फुर्ती दिखाई और रोहित शर्मा को स्टंप कर दिया है.


01/03/2023 09:56:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 27/0 रन (5.5 ओवर)
डॉट गेंद| मैथ्यू कुहेनमैन के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:55:10
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 27/0 रन (5.4 ओवर)
गेंदबाज: मैथ्यू कुहेनमैन | बल्लेबाज: रोहित शर्मा कोई रन नहीं । मैथ्यू कुहेनमैन के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:55:07
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 27/0 रन (5.3 ओवर)
डॉट गेंद. मैथ्यू कुहेनमैन की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 09:55:03
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 27/0 रन (5.2 ओवर)
डॉट गेंद. मैथ्यू कुहेनमैन की दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.


01/03/2023 09:54:01
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 27/0 रन (5.1 ओवर)
भारत के खाते में एक और रन, भारत का कुल स्कोर 27 हुआ

01/03/2023 09:53:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 26/0 रन (4.6 ओवर)
डॉट गेंद. मिचेल स्टार्क की छटवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 09:52:01
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 26/0 रन (4.5 ओवर)
डॉट गेंद. मिचेल स्टार्क की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 09:51:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 26/0 रन (4.4 ओवर)
डॉट गेंद. मिचेल स्टार्क की चौंथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.


01/03/2023 09:50:05
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 26/0 रन (4.3 ओवर)
रोहित शर्मा इस चौके के साथ 12 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शुभमन गिल मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 12 गेंदों पर 14 रन बनाये हैं.

01/03/2023 09:50:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 22/0 रन (4.2 ओवर)
डॉट गेंद| मिचेल स्टार्क के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:49:03
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 22/0 रन (4.1 ओवर)
डॉट गेंद. मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 09:48:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 22/0 रन (3.6 ओवर)
डॉट गेंद| कैमरन ग्रीन के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:47:07
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 22/0 रन (3.5 ओवर)
शुभमन गिल इस चौके के साथ 14 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ रोहित शर्मा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 12 गेंदों पर 8 रन बनाये हैं.

01/03/2023 09:47:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 18/0 रन (3.4 ओवर)
डॉट गेंद. कैमरन ग्रीन की चौंथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 09:46:04
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 18/0 रन (3.3 ओवर)
डॉट गेंद| कैमरन ग्रीन के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:45:09
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 18/0 रन (3.2 ओवर)
शुभमन गिल इस चौके के साथ 10 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ रोहित शर्मा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 12 गेंदों पर 8 रन बनाये हैं.

01/03/2023 09:45:05
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 14/0 रन (3.1 ओवर)
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 14 है

01/03/2023 09:44:03
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 14/0 रन (2.6 ओवर)
डॉट गेंद. मिचेल स्टार्क की छटवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 09:43:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 14/0 रन (2.5 ओवर)
रोहित शर्मा इस चौके के साथ 8 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शुभमन गिल मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 6 गेंदों पर 6 रन बनाये हैं.

01/03/2023 09:42:05
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 10/0 रन (2.4 ओवर)
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 10 है

01/03/2023 09:42:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 10/0 रन (2.3 ओवर)
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 10 है

01/03/2023 09:41:08
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 10/0 रन (2.2 ओवर)
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क | बल्लेबाज: रोहित शर्मा कोई रन नहीं । मिचेल स्टार्क के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:41:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 10/0 रन (2.1 ओवर)
डॉट गेंद. मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 09:40:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 10/0 रन (1.6 ओवर)
डॉट गेंद. कैमरन ग्रीन की छटवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 09:39:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 10/0 रन (1.5 ओवर)
गेंदबाज: कैमरन ग्रीन | बल्लेबाज: शुभमन गिल कोई रन नहीं । कैमरन ग्रीन के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:38:08
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 10/0 रन (1.4 ओवर)
गेंदबाज: कैमरन ग्रीन | बल्लेबाज: शुभमन गिल दो रन । 2 रन भारत के खाते में.

01/03/2023 09:38:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 8/0 रन (1.3 ओवर)
डॉट गेंद. कैमरन ग्रीन की तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 09:37:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 8/0 रन (1.2 ओवर)
शुभमन गिल इस चौके के साथ 4 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ रोहित शर्मा मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 6 गेंदों पर 4 रन बनाये हैं.

01/03/2023 09:36:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 4/0 रन (1.1 ओवर)
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 4 है

01/03/2023 09:35:03
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 4/0 रन (0.6 ओवर)
डॉट गेंद| मिचेल स्टार्क के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:34:07
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 4/0 रन (0.5 ओवर)
रोहित शर्मा इस चौके के साथ 4 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ शुभमन गिल मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 0 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.

01/03/2023 09:34:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 0/0 रन (0.4 ओवर)
डॉट गेंद. मिचेल स्टार्क की चौंथी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.

01/03/2023 09:33:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 0/0 रन (0.3 ओवर)
डॉट गेंद| मिचेल स्टार्क के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:32:06
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 0/0 रन (0.2 ओवर)
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क | बल्लेबाज: रोहित शर्मा कोई रन नहीं । मिचेल स्टार्क के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:32:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला दिन: भारत (पहली पारी) - 0/0 रन (0.1 ओवर)
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क | बल्लेबाज: रोहित शर्मा कोई रन नहीं । मिचेल स्टार्क के लिए एक और डॉट गेंद.

01/03/2023 09:16:02
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 3rd Test Result
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 3rd Test Highlights:

01/03/2023 09:15:02
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया ने आज के मैच का टॉस हारा. ऑस्ट्रेलिया की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है - उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहेनमैन

01/03/2023 09:14:02
भारत की प्लेइंग 11
भारत ने आज के मैच का टॉस जीता. भारत की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

01/03/2023 09:13:01
भारत ने टॉस जीता, करेगा बल्लेबाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3rd Test मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आज के इस मैच के अम्पायर जोएल विलसन, नितिन मेनन, रिचर्ड केटलबरो और रेफरी क्रिस ब्रॉड हैं.

01/03/2023 09:12:02
मौषम का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में हो रहे मैच के लिए वेदर रिपोर्ट इस तरह है - सूरज की साफ़ किरने

01/03/2023 09:11:02
मैच कब शुरू होगा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 3rd Test, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, 2023, 09:30 AM IST

01/03/2023 09:09:24
ऑस्ट्रेलिया में हुए हैं दो बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. डेविड वार्नर और पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया वापस लौटने की वजह से इस टेस्ट का हिस्सा नहीं है. कैमरूम ग्रीन ने वार्नर की जगह ली है. स्टार्क ने कमिंस को रिप्लेस किया है. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पास तेज गेंदबाजी का अतिरिक्त विकल्प है.

01/03/2023 09:07:40
भारत ने टॉस जीता
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. गिल को केएल राहुल के स्थान पर जगह मिली है. शमी को आराम दिया गया है. उमेश यादव उनकी जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन रहे हैं.

01/03/2023 08:51:21
राहुल या गिल?
तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा का पार्टनर कौन होगा यह अब तक तय नहीं है. रोहित शर्मा से मंगलवार को सवाल पूछा गया था कि गिल और राहुल में से कैसे मौका मिलेगा. जिसके जवाब में रोहित ने कहा था कि प्लान में दोनों ही खिलाड़ी शामिल हैं, मैच से पहले ही तय होगा कि किसे प्लेइंग 11 में जगह दी जाए.

01/03/2023 08:48:09
ऑस्ट्रेलिया पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा
ऑस्ट्रेलिया पर भारत के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया पिछली चार में से एक सीरीज भारत में और दो अपने घर में हार चुका है. अगर ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट भी गंवा देता है तो यह भारत के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज हार होगी.

01/03/2023 08:45:57
पिछले पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिली है जीत
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया पिछले पांच में से एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई है. इंडिया को पांच में से चार टेस्ट में जीत मिली है. सिडनी में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था. यह रिकॉर्ड इसलिए भी शानदार है क्योंकि पिछली टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 36 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था. लेकिन इंडिया ने क्या जोरदार वापसी की.

01/03/2023 08:23:43
ट्रैविस हेड कर सकते हैं ओपनिंग
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश काउंटर अटैक करने की होगी. इसलिए ट्रैविस हेड को ओपनिंग का जिम्मा दिए जाने की संभावना है. हेड काउंटर अटैक में महारत रखते हैं और वो काफी प्रभावी भी साबित हो सकते हैं.

01/03/2023 08:17:00
ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुश्किल
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का चयन करना भी मुश्किल हो गया है. कप्तान पैट कमिस और डेविड वार्नर समेत 6 खिलाड़ी इंदौर टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कप्तानी संभालने जा रहे स्टीव स्मिथ को बेहद ही मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ेगा.

01/03/2023 07:55:28
उमेश यादव को मिल सकता है मौका
भारत अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव कर सकता है. शमी को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. शमी की जगह उमेश यादव को मौका मिलेगा. भारतीय पिचों पर उमेश यादव का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. पहले दो मैचों में उमेश को खेलने का मौका नहीं मिला.


संबंधित समाचार