होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो के दौरान भारत का तेजस फाइटर जेट हुआ क्रैश, सामने आया वीडियो

Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो के दौरान भारत का तेजस फाइटर जेट हुआ क्रैश, सामने आया वीडियो

 

Tejas Fighter Plane Crash: दुबई एयर शो में इंडियन एयर फ़ोर्स का एक तेज़स फ़ाइटर जेट क्रैश हो गया है। यह हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर चल रहे एयर शो में एक डेमो फ़्लाइट के दौरान हुआ। न्यूज़ एजेंसी AP ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को दुबई टाइम के हिसाब से दोपहर 2:10 बजे और इंडियन टाइम के हिसाब से दोपहर 3:40 बजे हुआ।

पायलट की हालत का पता लगाया जा रहा है - डिफ़ेंस सोर्स

अभी यह साफ़ नहीं है कि हादसे के दौरान तेज़स का पायलट इजेक्ट कर पाया या नहीं। गिरते ही प्लेन में आग लग गई और एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया। हादसे के बाद, इंडियन एयर फ़ोर्स ने फ़ाइटर जेट क्रैश के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी बनाई है।

एयर फ़ोर्स के तेज़स जेट क्रैश की यह दूसरी घटना है। इससे पहले, 2024 में, राजस्थान के पोखरण में एक मैन्यूवर के दौरान इंजन फेल होने की वजह से एक तेज़स एयरक्राफ़्ट क्रैश हो गया था।

दुनिया भर की एयरोस्पेस कंपनियाँ दुबई में इकट्ठा हुईं

दुबई एयर शो में इंटरनेशनल एयरक्राफ़्ट दिखाए गए। यहां दुनिया की बड़ी एयरोस्पेस कंपनियां, एयरलाइंस, एयर फोर्स और टेक्नोलॉजी फर्म अपने नए एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, वेपन सिस्टम और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी दिखाती हैं। शुक्रवार को पांच दिन के एयर शो का आखिरी दिन था।

दुबई एयर शो 1989 में शुरू हुआ था और हर दो साल में दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होता है। यह लगातार तीसरा साल है जब तेजस ने इसमें हिस्सा लिया है।

तेजस की कीमत ₹600 करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर तेजस Mark-1A की एवरेज कीमत ₹600 करोड़ है। इस फाइटर जेट की स्पीड 2205 km/h है, जो साउंड की स्पीड से लगभग दोगुनी है। इसका प्रोडक्शन 500 से ज़्यादा घरेलू कंपनियों ने मिलकर किया है, इसीलिए इसे देसी तेजस भी कहा जा रहा है।


संबंधित समाचार