होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पहली बार इजराइल दौरै पर जाएंगे भारतीय सेना प्रमुख नरवणे, जानिए यात्रा उद्देश्य

पहली बार इजराइल दौरै पर जाएंगे भारतीय सेना प्रमुख नरवणे, जानिए यात्रा उद्देश्य

 

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Indian Army Chief General MM Naravane) इजराइल (Israel) के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को अपनी पहली इजराइल यात्रा पर जाएंगे। भारतिया सेना द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, सोमवार से शुक्रवार तक एमएम नरवणे पांच दिवसीय यात्रा के दौरान, इजराइली सैन्य और नागरिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में वह भारत-इजराइल रक्षा संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

साथ ही नरवणे सुरक्षा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकों के जरिए इजराइल और भारत के बीच उत्कृष्ट द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाएंगे और रक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा। इस दौरान वह सेवा प्रमुखों के साथ भी बातचीत करेंगे और इजराइली रक्षा बलों (IDF) के मुख्यालय का दौरा भी करेंगे। 

बता दें कि पिछले दो महीनों में, विदेश मंत्री एस जयशंकर( S Jayshankar) और रक्षा सचिव अजय कुमार (Ajay Kumar) ने रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अलग-अलग इजराइल का दौरा किया है। रक्षा सचिव की इस यात्रा के दौरान, दोनों देशों ने रक्षा सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करने के लिए एक 10-वर्षीय रोडमैप तैयार करने के लिए एक टास्क फोर्स (Task Force) बनाने का फैसला किया था। 

यह भी पढ़ें- Amit Shah बोले- मैं बचपन से ही भाजपा की विचारधारा से जुड़ा हूं, मेरा सौभाग्य...


संबंधित समाचार