होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Women’s T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Women’s T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

 

India squad for Women’s T20 World Cup 2024: बीसीसीआई ने UAE की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यूएई में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उनकी उपकप्तान होंगी। भारत ने एक मजबूत टीम का चयन किया है, जिसमें श्रेयंका पाटिल को भी शामिल किया गया है, लेकिन उनकी फिटनेस पर निर्भर रहना होगा।

बता दें कि पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में होना था। लेकिन वहां पर दंगे होने के कारण इसे यूएई में करवाना पड़ा। अब विश्व कप के लिए चुनी की भारतीय महिला टीम को देखने से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। उम्मीद है कि ये ही टीम भारत को पुरुष क्रिकेट टीम की तरह ट्रॉफी दिलाएगी।

महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर 

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा

यह भी पढ़ें- Mamata सरकार के खिलाफ नबन्ना की ओर मार्च करने पर अड़े छात्र, पुलिस ने बताया अवैध


संबंधित समाचार