होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IND-ENG Test Postponed: IND-ENG के बीच 5वां मैच स्थगित, ECB ने किया कंफर्म

IND-ENG Test Postponed: IND-ENG के बीच 5वां मैच स्थगित, ECB ने किया कंफर्म

 

IND-ENG Test Postponed: भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया है। यह फैसला दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमति से लिया गया है। इससे पहले मैच को लेकर अपडेट आया था कि शुक्रवार से शुरू होने यह मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगा।

जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के सपोर्टिं स्टाफ में तीन लोग संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद दोनों टीम के बोर्ड ने आपसी सहमती से यह फैसला लिया गया है। 

इस सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है, लेकिन पांचवें मैच के रद्द होने की सूरत में इस मैच को इंग्लैंड के खाते में जोड़ा जाएगा या फिर भविष्य में इस रद्द हुए मैच को फिर से आयोजित किया जाएगा। इस मैच के अब अगले इंग्लैंड दौरे पर होने की उम्मीद है। अगले साल भारत लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। इस मैच के रद्द होने के साथ ही भारत ने इस साल 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया। हालांकि टीम के पास अब भी मौका है, लेकिन उसके लिए उसे अब अगले साल तक का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें- ICC Test Ranking : बुमराह को फायदा, जानें विराट और रोहित की क्या रैंकिंग रही


संबंधित समाचार