हिसार (Hisar) जिले के मायड़ से खरड़ रोड पर स्थित एक पेंट की फैक्टरी में सोमवार दोपहर को अचानक पेंट के ड्रम में केमिकल डालते वक्त आग लग गई। इस हादसे में वहां पर काम करने वाले दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए। झुलसी हुई हालत में दोनों मजदूरों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया।
जानकारी के मुताबिक, मयड़ से खरड़ रोड पर एक पेंट की फैक्टरी है। वहां पर दोपहर को शिवकुमार और अजय एक पेंट के ड्रम में केमिकल डाल रहे थे। अचानक उसी ड्रम में आग लग गई, जिससे दोनों झुलस गए। आस पास के मजदूरों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और एंबुलेंस के जरिए उन्हें सामान्य अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें- Rohtak: आईएमटी स्थित प्राइवेट कंपनी में गैस पाइप लाइन फटने से दो मजदूरों की मौत, प्रदर्शन