होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Himachal Weather: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी, भरमौर-पठानकोट हाईवे पर दरकी पहाड़ी

Himachal Weather: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी, भरमौर-पठानकोट हाईवे पर दरकी पहाड़ी

 

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। शिमला के कुफरी, नारकंडा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं शिमला में बारिश के साथ बर्फ के फाहे गिरे। मंगलवार सुबह अचानक बिगड़े माैसम से ठिठुरन बढ़ गई है। नारकंडा में बर्फबारी से मंगलवार सुबह वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। सड़क से बर्फ को हटा दिया गया है। हालांकि, सुबह करीब 10:30 बजे के बाद धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। लाहाैल-कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी रात को फिर बर्फबारी हुई है।

उधर, भरमौर-पठानकोट हाईवे पर अचानक पहाड़ी दरकने से टनों के हिसाब से पत्थर और मलबा हाईवे पर आकर गिरा। इससे देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। हाईवे बंद होने से छोटे-बड़े वाहनो की लंबी कतार लग गई। इससे बोर्ड परीक्षा देने के लिए जा रहे विद्यार्थियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद विभागीय टीम ने माैके पर पहुंचकर मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू किया।

आगामी दिनों में ऐसा रहेगा माैसम

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 4 मार्च को भी प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 5 से 8 मार्च पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं। 9 और 10 मार्च को कुछ स्थानों पर फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई तथा कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3-11 डिग्री सेल्सियस कम रहा। ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई।

लाहौल में बर्फबारी, कुल्लू में हुई बारिश 

जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और कुल्लू में बारिश का सिलसिला सोमवार रात को भी जारी रहा। बर्फबारी से लाहौल में जनजीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौटा है। बिजली व सड़कें ठप हैं। हालांकि, मनाली-केलांग सहित अटल टनल नॉर्थ पोर्टल से दालंग तक सड़क फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल हो गई है।  मंगलवार सुबह 11:00 बजे के बाद धूप खिलने से कुल्लू में लोगों ने राहत की सांस ली। 


संबंधित समाचार