होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Himachal pradesh: आज से सरकारी स्कूलों में ई-पीटीएम, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे चर्चा

Himachal pradesh: आज से सरकारी स्कूलों में ई-पीटीएम, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे चर्चा

 

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर चार जून को दोपहर तीन बजे ई पीटीएम में स्वयं शामिल होकर कुछ अभिभावकों के साथ चर्चा करेंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ आज से ई पीटीएम का आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें कि 4 से 9 जून तक शिक्षक स्वयं अभिभावकों के साथ गोविंद ठाकुर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही नौ जून को दोबारा शिक्षा दोबारा ई पीटीएम में शामिल होकर अभिभावकों से प्राप्त सुझावों पर अपनी राय रखेंगे। यह राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से ई पीटीएम का आयोजन किया जाएगा। ई पीटीएम के दौरान अभिभावकों से पूछा जाएगा कि स्कूलों को कब से बच्चों के लिए खोला जा सकता है।

इसके साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई किस प्रकार से रही है। इसका लाभ या नुकसान क्या देखा गया है। हर घर पाठशाला कार्यक्रम में किसी प्रकार के बदलाव को लेकर भी अभिभावकों की राय जानी जाएगी। 4 से 9 जून तक चलने वाली ई पीटीएम से प्राप्त होने वाले सुझावों और आपत्तियों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: दो दिन बाद फिर बढ़े तेल के दाम, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का भाव


संबंधित समाचार