होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बर्फ से ढ़की हिमाचल की वादियां, मौसम ने मोड़ा फिजाओं का रूख

बर्फ से ढ़की हिमाचल की वादियां, मौसम ने मोड़ा फिजाओं का रूख

 

कोई भी शख्‍स अगर घूमने की ख्वाहिश रखता है तो  खींच लेती है उसे हिमाचल की वादियां.... 

SHIMLA: उत्तरी भारत में मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी और बारिश के कारण पड़ोसी राज्य में शीत लहर चल रही है. बर्फबारी के कारण पड़ोसी राज्य में ठंड़ का तापमान काफी बढ़ गया है. शिमला, चंबा, पालमपुर और मनाली सहित कई क्षेत्रों में 2 मिमी से 31.6 मिमी तक बारिश हुई. बता दे कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया है कि डलहौजी, कुफरी और मनाली जैसे पर्यटन शहरों में गुरुवार शाम 5.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक बर्फबारी हुई. इस भरमौर, पूह, कीलोंग, सलूनी और कल्पा जैसे शहरों में भी बर्फबारी हुई. आलम ये है कि हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए है. न्यूनतम तापमान कुफरी में ठंड के न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, डलहौजी में शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और मनाली में शून्य से 1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके बाद कल्पा का न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे है पर्यटक   

हिमाचल में स्नोफॉल के कारण  कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं  है, लेकिन फिर भी  लोग बर्फ से ढ़की पहाडियों का नजारा देखने के लिए हिमाचल में घूमने जा रहे है. साथ ही जो पर्यटक वहां मौजूद हैं वह स्नोफॉल का आनंद ले रहे है. बर्फबारी के बाद बेहद हिमाचल का नज़ारा बेहद खूबसूरत लग रहा है. कहीं लोग बर्फ से खेलते नजर आते हैं तो कहीं स्लेज पर बैठ जन्नत का आनंद लेते.छोटे-छोटे बच्चे बर्फ से कभी घर बनाते हैं.. तो खिलौने. देश-विदेश से आए सैलानी एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते नज़र आते हैं. वो भी तब जब तापमान शून्य से नीचे होता है. भयानक सर्दी फिर भी जिंदगी का आनंद लेते हैं. यह तो हमेशा से कहा जाता है कि जमीं पर कहीं जन्नत है तो यहीं है.


संबंधित समाचार