हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी 17 फरवरी से स्कूलों में आ सकेंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल का यह फैसला शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन दोनों ही स्कूलों पर लागू होगा।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं (Non Board Classes) की परीक्षाएं भी ऑफलाइन (Offline) ली जाएंगी। कोविड (COVID19) नियमों के तहत कक्षाएं लगाई जाएंगी। बता दें कि 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को पहले ही खोल दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें- Bilaspur पहुंचा शहीद अंकेश का पार्थिव शरीर, पिता ने कोट, पेंट, और पगड़ी पहनकर किया बेटे का स्वागत