होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल बजट सत्र 2019-20, बजट सत्र में गूंजा नेशनल हाईवे का मुद्दा

हिमाचल बजट सत्र 2019-20, बजट सत्र में गूंजा नेशनल हाईवे का मुद्दा

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन गर्माने वाला है. केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के लिए घोषित 70 राष्ट्रीय राजमार्गों का मुद्दा आज सदन में गूंजेगा. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री आज सरकार से सवाल पूछेंगे. हिमाचल बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही विपक्ष ने सदन में उठाया नेशनल हाईवे और मेलों के फंड का मुद्दा उठाया. जिसपर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष को जवाब दिया.

राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए केंद्र सरकार ने कितनी घनराशि का प्रावधान किया है, इन राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ हुई है या नहीं और इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री भूमि अधिग्रहण में फैक्टर टू लगाएंगे या नहीं इस पर भी सरकार को घेरेंगे. साथ ही मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार से पूछा है कि प्रदेश सरकार ने अब तक कार्यकाल में कितने लोगों को स्टेट गैस्ट घोषित किया है और इस पर कितनी धनराशि खर्च की जा चुकी है.   इसके अलावा श्री नैना देवीजी से विधायक रामलाल ठाकुर सरकार को गो-सदन के मुद्दे पर घेरने कि कोशिश करेंगे. रामलाल ठाकुर ने पूछा है कि गो-सदन के लिए विभिन्न मंदिर ट्रस्टों से इस वर्ष कितनी धनराशि एकत्रित की है और इस धनराशि को किन-किन गो-सदनों को वितरित किया गया है.


संबंधित समाचार