होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' में हुई हेमा मालिनी की एंट्री, निभाएंगी कौशल्या का किरदार

प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' में हुई हेमा मालिनी की एंट्री, निभाएंगी कौशल्या का किरदार

 

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सिल्वर स्क्रीन पर जल्द ही भगवान श्री राम की मां कौशल्या का किरदार निभाती नजर आ सकती है। तान्हाजी के निर्देशक ओम राउत फिल्म 'आदिपुरुष' बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है।

3डी तकनीक पर आधारित यह फिल्म रामायण की कहानी पर आधारित है। इसमें प्रभास, प्रभु श्रीराम के किरदार में दिखने वाले हैं, जबकि सैफ अली खान लंकेश के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में कृति सेनन के सीता का किरदार निभाने को लेकर भी चर्चाएं हैं। अब इस फिल्म में हेमा मालिनी के जुड़ने की खबर सामने आ रही हैं। चर्चा है कि हेमा मालिनी, ओम राउत की इस फिल्म में प्रभास की मां के रोल में दिखने वाली हैं।

हेमा इस फिल्म में कौशल्या का किरदार निभा सकती हैं। इस मेगा बजट फिल्म को ओम राउत टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। वही, इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के अलावा और भी भाषाओं में बनाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें- 300 करोड़ में बन रही फिल्म 'रामायण', ऋतिक-दीपिका निभाएंगे राम-सीता का किरदार !


संबंधित समाचार