तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नर (Coonoor) में हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में शहीद होने वाले अधिकारियों में आगरा के लाल पृथ्वी सिंह चौहान (Prithvi Singh Chauhan) का भी शामिल है। इस घटना के बाद उनके घर और गांव में मातम पसरा हुआ है। कहा जा रहा है कि MI-17 को विंग कमांडर पृथ्वी सिंह ही उड़ा रहे थे।
चार बहनों के इकलौते भाई थे पृथ्वी सिंह
जानकारी के अनुसार, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान आगरा के न्यू-आगरा इलाके (New Agra) के रहने वाले थे। जैसे ही इस हादसे की खबर आस-पास के गांव वालों को लगी तो उनके घर में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। कमांडर की चार बहनें है और वह अपनी बहनों के इकलौते भाई थे।
हेलीकॉप्टर उड़ाने में थे माहिर
खबरों की मानें तो विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान हेलीकॉप्टर उड़ाने में माहिर थे। वह अक्सर आसमान में कलाबाजी भी दिखाया करते थे, कई बार संकट भी आएं, मगर उन्होंने समय रहते संभाला। इसी वजह से वायुसेना के अधिकारी भी उनके कायल हो गए थे। कहा जा रहा है कि पृथ्वी सिंह चौहान ने सूडान में खास ट्रेनिंग ली थी। जिसके बाद उनकी गिनती एयरफोर्स (Air Force) के जांबाज लड़ाकू पायलट्स में होती थी। बता दें कि इस हादसे में बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से हर कोई दुखी है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Helicopter Crash: जानिए कौन है इस हादसे के इकलौते सर्वाइवर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह