होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट,  740 रुपये से अधिक सस्ता

सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट,  740 रुपये से अधिक सस्ता

 

शादियों के सीजन के बीच सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए थोड़ी राहतभरी खबर सामने आई है। बुधवार को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। 24 कैरेट शुद्ध सोना 451 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51045 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी मंगलवार के बंद भाव 61473 रुपये प्रति किलो से 740 रुपये नीचे  60733 रुपये के रेट से खुली। 

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 5081 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 15267  रुपये प्रति किलो सस्ती है।  इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 52576 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। 

वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 62554 रुपये प्रति किलो हो गई है। अब 14 कैरेट सोने का भाव 29861 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30756 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें- SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानिए लेटेस्ट रेट


संबंधित समाचार