Haryana board 10th toppers list:कक्षा दसवीं के लिए HBSE ने परिणाम घोषित दिया है। छात्र अपना रिजल्ट HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं। वहीं हरियाणा बोर्ड ने रिजल्ट के करीब एक घंटे बाद टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दिया है। बता दें कि 12वीं के रिजल्ट की तरह हरियाणा बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में भी छोरियों ने कमाल दिखाया है।
आप हरियाणा बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि सबसे पहले आपको बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। होम पेज पर, माध्यमिक या कक्षा 10 के परिणाम लिंक को खोलें। जिसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर, लॉगिन करें और अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
HBSE द्वारा जारी टॉपर्स लिस्ट के मुताबिक 498 अंक लेकर तीन छात्र प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। जिसमें पहले नम्बर पर हीमेश, न्यू सन राईज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना (फतेहाबाद) रहे। फिर वर्षा, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकन्दरपुर माजरा , सोनीपतभी रही प्रथम।वहीं सोनू, NJM हाई स्कूल बुसान (भिवानी) भी रहा प्रथम।
बता दें कि 10वीं के रिज़ल्ट में बेटियों ने अपना परचन लहराया है, 69.81 फ़ीसदी छात्राएँ और 61.41 फिसदी छात्र पास हुए।आप इस लेख में नीचे टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं।