Haryana Weather Update: हरियाणा के 30 शहरों में बारिश का अलर्ट, पिछले 24 घंटे में सोनीपत और महेंद्रगढ़ जिले में सबसे ज्यादा बारिश
हरियाणा में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होगा। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए 30 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई हैं।
इसमें भिवानी, तोशम, रोहतक, भसवानी, बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी, फतेहाबाद, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नरवाना, टोहाना, कलायत, रतिया, थानेसर, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, नारायणगढ़ शामिल हैं।
24 घंटे में कहां और कितनी हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में हरियाणा के 7 जिलों मे बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत और महेंद्रगढ़ में हुई, जहां 15-15MM बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अंबाला और करनाल में 13 एमएम, कुरुक्षेत्र में 4 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पानीपत और जींद में भी हल्की बारिश हुई।
अगस्त में कितना मानसून
अगस्त में हरियाणा के 22 जिलों में सामान्य से 42% अधिक बारिश हुई है। अभी तक सभी जगह 53.9 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन इन दिनों में 76.7 एमएम बारिश हो चुकी है। इनमें फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, पलवल, पंचकूला, पानीपत में सामान्य से कम बारिश हुई है।
जुलाई में कम हुई बारिश
5 सालों में सबसे कम बारिश हरियाणा में इस बार जुलाई में हुई है। 2018 में 549MM, 2019 में 244.8MM, 2020 में 440.6MM, 2021 में 668.1MM, 2022 में 472MM, 2023 में 390MM और 2024 में 97.9MM ही बारिश रिकॉर्ड की गई है।
यह भी पढ़ें- Nayab Saini ने रोहतक में खुद चाय बनाकर जनता के साथ ली चुस्की, देखें वायरल Video