जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला को दुबई से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है। धमकी देने वाले ने खुद को दुनिया के सबसे बड़े अपराधी पाब्लो एस्कोबार की गैंग का सदस्य बताया है। धमकी मिलने के बाद दुष्यंत ने डीजीपी और जींद के एसएसपी को मैसेज भेजकर सूचना दी और धमकी की ऑडियो भेजी।
एसएसपी अश्विन शैणवी ने बताया कि दुष्यंत की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम इस मामले की जांच में लगी हुई है। दुष्यंत चौटाला ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डीपीजी हरियाणा को लिखे पत्र में बताया कि सोमवार शाम को वह चुनावी प्रचार में लगा हुआ था। करीब 7 बजे विदेश से उनके नंबर पर कॉल आई। फोन उनके सहायक ने उठाया।
दुष्यंत ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि वह पवन बोल रहा है, तू बहुत उलटा-पुलटा बोल रहा है। ज्यादा मत बोल कम बोल। वह दुनिया के सबसे बड़े गैंग पाब्लो एस्कोबार का सदस्य है। धमकी देने के बाद उसके सहायक ने इसके बारे में उनको अवगत करवाया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा विस चुनाव: JJP ने जारी की चौथी लिस्ट, उचाना कलां से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला