होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा परिवहन विभाग के कदम से चरमराई परिवहन व्यवस्था, चालकों को हजारों रुपये की लगेगी चपत

हरियाणा परिवहन विभाग के कदम से चरमराई परिवहन व्यवस्था, चालकों को हजारों रुपये की लगेगी चपत

 

हरियाणा रोडवेज के चालकों-परिचालकों को अब हर महीने हजारों रुपये की चपत लगेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा परिवहन विभाग ने चालकों-परिचालकों का ओवरटाइम खत्म कर दिया है। इसके निर्देश रोडवेज महानिदेशक आरसी बिढान ने सभी जीएम को पत्र जारी कर दिए।  

 

केवल 48 घंटे ही करेंगे ड्यूटी

निर्देशों के अनुसार अब चालकों से एक सप्ताह में केवल 48 घंटे ही ड्यूटी ली जाएगी। इससे अधिक ड्यूटी लेने पर परिवहन विभाग ओवरटाइम की राशि डिपो जीएम, ड्यूटी सेक्शन के अधिकारियों और यातायात प्रबंधक से करेगा। बता दें महानिदेशक ने डिपो प्रबंधकों को बसों अनुसार 48 घंटे की ड्यूटी के मद्देनजर चालकों-परिचालकों को दोबारा कार्य आवंटित करने के लिए भी कहा है।

 

विभाग के फरमान से चरमराई परिवहन व्यवस्था

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के वरिष्ठ नेता इंद्र सिंह बधाना, वीरेंद्र सिंह धनखड़, सरबत सिंह पूनिया, हरिनारायण शर्मा, दलबीर किरमारा, अनूप सहरावत, जयभगवान कादियान, बाबूलाल यादव, पहल सिंह तंवर, बलवान सिंह दोदवा, आजाद गिल, सुल्तान सिंह और  नसीब जाखड़ ने कहा कि विभाग के फरमान से परिवहन व्यवस्था चरमरा जाएगी।


संबंधित समाचार