होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सब जूनियर नेशनल हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन, देश भर की महिला खिलाड़ी ले रही हैं भाग

सब जूनियर नेशनल हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन, देश भर की महिला खिलाड़ी ले रही हैं भाग

 

हरियाणा: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्लाय के पास स्थित एस्टोटर्फ मैदान में सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से 20 राज्यों की टीम ने भाग लिया। 

प्रदेश के खिलाड़ी देश और दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन करते है और खिलाड़ियों के इसी हौसले को बनाए रखने के लिए हिसार में सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । साथ ही इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

 

 

हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

-हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव धनपत सिंह ने सब जूनियर नेशनल हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया

-इस प्रतियोगिता में देश भर से 20 राज्यों की टीम ने भाग लिया

-पहले मैच में हरियाणा और मिजोरम के बीच पहला हॉकी मैच खेल गया

-यूरो स्कूल की निदेशक अनिता मलिक और स्माल वंडर स्कूल की निदेशिका तरुणा मलिक कोहाड ने बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया

-21 जनवरी तक चलेगा प्रतियोगिता का आयोजन

-प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महामहिम राज्यपाल

-प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे

गौरतलब है कि हॉकी हिसार के जिला अध्यक्ष और बीजेपी नेता मनदीप मलिक ने बताया की खिलाड़ियों के रहने के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए है और खान पीन की व्यवस्था भी की गई है। फिलहाल इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। ऐसे आयोजन ही प्रदेश का भविष्य तय करते है।


संबंधित समाचार