Haryana Monsoon News: प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 22 जिलों में बारिश की संभावना है। हिसार और रेवाड़ी में आज मौसम में बदलाव देखा गया। सुबह हल्की धूप निकली लेकिन इसके बाद आसमान में काले बादल छाए और तेज हवाएं शुरू हो गईं। साढ़े 11 बजे के करीब 15 मिनट तक कहीं तेज तो कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। बारिश की वजह से वातावरण में नमीयुक्त हो गया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने 25 सितंबर तक हल्की फुलकी बारिश बताई है। वहीं इस बार मानसून सीजन में बारिश की बात करें तो रेवाड़ी जिले में 366 MM बारिश हुई है, ये नॉर्मल 427 से 14 फीसदी कम है। इस बार अगस्त महीना तो एक तरह से सूखा ही निकल गया।
#PUNJAB #HARYANA Weather Forecast and Warnings dated 23.09.2023 pic.twitter.com/iNAZgKYasF
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 23, 2023
कुछ जिलों में बारिश की संभावना
मानसून का मौसम जाने वाला है ऐसे में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की -फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए रहे। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से तेज हवाएं भी चलीं। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी मौसम में ऐसी ही स्थति देखने को मिल सकती है।